नई दिल्ली- मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात, जानिये राज्य के लिए क्या मांगा

नई दिल्ली/ देहरादून- फैक्ट 24 न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह शिष्टाचार भेंट उत्तराखंड के विकास को नई गति प्रदान करने और राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को केंद्र सरकार से समर्थन दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं और राज्य की जरूरतों को प्राथमिकता दी।

राष्ट्रीय खेल आयोजन का आमंत्रण – मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।

स्थानीय उपहार – प्रधानमंत्री को चमोली की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की।

विकास कार्यों की जानकारी – 
रेल परियोजनाएँ –  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए अनुरोध।

ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद कर सभी ट्रेनों को योग नगरी रेलवे स्टेशन से संचालित करने का सुझाव।

जल जीवन मिशन – इस योजना के लिए केंद्रीय अंशदान की शेष राशि जल्द अवमुक्त करने का आग्रह।

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर: केंद्र से वित्तीय सहायता का अनुरोध।

भूतापीय ऊर्जा परियोजना – आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से प्रस्तावित एमओयू पर केंद्र सरकार से तकनीकी और वित्तीय सहयोग की मांग।

परिवहन परियोजनाएँ – 
ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास, देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, रिंग रोड, चंपावत बायपास, हल्द्वानी बायपास आदि की स्वीकृति के लिए सिफारिश।

मुख्यमंत्री धामी की इस भेंट से संकेत मिलता है कि राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार के साथ तालमेल बैठाकर इसे गति देना चाहती है। इन प्रस्तावित योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल राज्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि पर्यटन, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *