
हल्द्वानी – फैक्ट 24 न्यूज़ : तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत लालकुआं-बरेली रेल मार्ग पर एक नर हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास हुई, जब जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा हाथी तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक के किनारे एक घर के पास जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हाथी की मौत आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह हाथी कॉरिडोर घोषित है और यहां ट्रेनों की गति को नियंत्रित रखने के निर्देश पहले से मौजूद हैं। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड क्या थी, इसकी जांच की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर वन विभाग और रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इसी क्षेत्र में पहले भी हाथियों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा उपायों में कोई ठोस सुधार नहीं हो पाया है। वन विभाग ने ट्रेन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है, वहीं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठनों ने हाथी कॉरिडोर में ट्रेनों की स्पीड पर सख्त नियंत्रण और सुरक्षात्मक उपायों की मांग दोहराई है।
