
हल्द्वानी – फैक्ट 24 न्यूज़: जस गोविन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की कक्षा 4 की छात्रा हर्षिका रिखाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्षिका को “योगासन खेल रत्न सम्मान” से नवाजा गया है।
यह सम्मान 18 मई 2025 को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय महा शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान में किया गया था। इस भव्य आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जहां हर्षिका ने अपने योग कौशल से सभी को प्रभावित किया।
देवलचौड़ बंदोबस्ती क्षेत्र की रहने वाली हर्षिका की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, कोच नीरज धपोला, माता मोनिका रिखाड़ी और पिता भुवन रिखाड़ी ने हर्षिका को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हर्षिका की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि उत्तराखंड की प्रतिभाओं की ताकत को भी दर्शाती है।
